अफ़ग़ानिस्तान में धड़ल्ले से बिक रहे हैं अमरीकी हथियार....
अमरीका के एक समाचार पत्र ने रिपोर्ट दी है कि अफ़ग़ानिस्तान से भागने के समय तालेबान के हाथ जो अमरीकी हथियार लगे हैं, उन्हें अब बेचा जा रहा है।
न्यूयार्क टाइम्ज़ लिखता है कि अब अफ़ग़ानिस्तान पर तालेबान का पूरा क़ब्ज़ा है और अमरीकी हथियारों और सैन्य उपकरणों का एक बड़ा भाग खुले तौर पर हथियारों के दलालों के ज़रिए बेचा जा रहा है।
न्यूयार्क टाइम्ज़ ने दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के क़ंधार प्रांत में दलालों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि हथियारों के दलालों ने अमरीकी हथियार और सैन्य उपकरण ख़रीदने के लिए अफ़ग़ान सरकार के सैनिकों और तालेबान के लड़ाकों को पैसे दिए हैं।
हथियारों के तीन दलालों का कहना है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में दर्जनों अफ़ग़ान नागरिकों ने हथियारों की दुकानें खोल ली हैं और हथगोले, दूरबीन और नाइट विजन चश्मे सहित अमरीकी हथियार और सैन्य उपकरण बेच रहे हैं।
यह सैन्य उपकरण वास्तव में अमरीका और अफ़ग़ान सरकार के बीच होने वाले समझौते के आधार पर अफ़ग़ान सैनिकों के पास थे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए