दाइश के पास रासायनिक शस्त्र मौजूद हैं- स्पेन
स्पेन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आतंकवादी गुट दाइश के पास रासायनिक हथियार मौजूद है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में स्पेन के स्थाई दूत Roman Oyarzun Marchesi ने कहा है कि दाइश के पास रासायनिक शस्त्र मौजूद हैं अतः उसकी ओर से रासायनिक शस्त्रों से आक्रमण को रोकने के प्रयास किये जाने चाहिए। मारचेसी ने कहा कि यह आतंकवादी गुट जनसंहारक शस्त्रों के निर्माण के भी बहुत निकट पहुंच चुका है।
इसी बीच परमाणु शस्त्र निरोधक संधि के महानिदेशक ने कहा है कि प्रमाणों से पता चलता है कि दाइश के पास रासायनिक शस्त्र हैं क्योंकि उसने सीरिया और इराक़ में इस प्रकार के शस्त्रों का प्रयोग किया है। उधर यह रिपोर्टें भी मिली हैं कि दाइश, चालक रहित वाहन बनाने के प्रयास में हैं। कुछ सूत्रों का कहना है कि दाइश के आतंकवादी अब नए हमलों के लिए चालक रहित वाहनों का प्रयोग करना चाहते हैं।