सूडान से बड़ी ख़बर, सैनिक बग़ावत, पीएम और कई मंत्री गिरफ़तार
https://parstoday.ir/hi/news/world-i105152-सूडान_से_बड़ी_ख़बर_सैनिक_बग़ावत_पीएम_और_कई_मंत्री_गिरफ़तार
सूडान में सेना ने सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदूक और अधिकतर मंत्रियों और उच्चाधिकारियों को गिरफ़तार कर लिया है जबकि बहुत सारे मीडिया कर्मी भी सलाखों के पीछे भेज दिए गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २५, २०२१ १२:४८ Asia/Kolkata
  • सूडान से बड़ी ख़बर, सैनिक बग़ावत, पीएम और कई मंत्री गिरफ़तार

सूडान में सेना ने सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदूक और अधिकतर मंत्रियों और उच्चाधिकारियों को गिरफ़तार कर लिया है जबकि बहुत सारे मीडिया कर्मी भी सलाखों के पीछे भेज दिए गए हैं।

सूडान के सूचना मंत्रालय ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली है कि प्रधानमंत्री हमदूक को उस वक़्त पकड़ लिया गया जब उन्होंने सैनिक विद्रोह के समर्थन में बयान देने से इंकार कर दिया।

इससे पहले मंत्रालय ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री पर उनके आवास के भीतर सेना ने बयान दिलवाने के लिए भारी दबाव डाला।

सूचना मंत्रालय ने इसके साथ ही अपने बयान में कहा है कि अधिकतर मंत्रियों और उच्चाधिकारियों को गिरफ़तार कर लिया गया है।

आम जनता में हालात को लेकर बड़ी जिज्ञासा और चिंता है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में यह ख़बर आ रही है कि राजधानी ख़ारतूम में कई जगहों से धुआं उठता दिखाई दे रहा है जबकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के क़रीब के इलाक़ों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। मगर कुछ पत्रकारों ने बताया है कि विमानों की आवाजाही सामान्य रूप में जारी है।

जहां एक तरफ़ सेना पूरी तरह सत्ता पर नियंत्रण करने के लिए प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर ख़बरें हैं कि कुछ संगठन जनता को सड़कों पर लाने की तैयारी में लग गए हैं ताकि सैनिक विद्रोह को नाकाम किया जाए।

राजधानी में कई रास्ते सेना ने बंद कर दिए हैं तो कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर टायर एकत्रित करके आग लगा दी है।

बड़ी संख्या में पत्रकारों की गिरफ़तारी की भी ख़बरें आ रही हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए