कभी भी हो सकता है अमरीका पर आतंकी हमला, पेंटागन का नया शगूफ़ा
(last modified Wed, 27 Oct 2021 17:24:24 GMT )
Oct २७, २०२१ २२:५४ Asia/Kolkata
  • कभी भी हो सकता है अमरीका पर आतंकी हमला, पेंटागन का नया शगूफ़ा

अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटाग एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी को इस बात का अंदेशा है कि अफगानिस्तान स्थित दाइश, छह महीने के भीतर अमेरिका पर किसी भी समय बड़ा हमला कर सकता है। 

अमेरिकी रक्षा उच्च सचिव कॉलिन काहल ने कहा है कि अमेरिका भले ही अफगानिस्तान से लौट गया हो लेकिन उसके लिए खतरा अभी टला नहीं है।

काहल ने कहा कि तालिबान ने भले ही अफगानिस्तान को अपने नियंत्रण में कर लिया है लेकिन उसे अभी दाइश की चुनौती का सामना है। उनका कहना था कि तालेबान और दाइश एक-दूसरे के दुश्मन है एसे में देखना होगा कि दाइश के बारे में तालेबान क्या करते हैं।

उन्होंने यही भी कहा कि अभी यह आकलन करना मुश्किल है कि दाइश को रोकने में तालिबान किस सीमा तक कामयाब हो पाएंगे।

जानकारों का कहना है कि कभी दाइश तो कभी अलक़ाएदा और कभी तालेबान में से किसी एक को ताक़तवर तो दूसरे को कमज़ोर दिखाकर अमरीकी, अपनी विस्तावादी नीतियों को आगे बढ़ाते रहते हैं।

हालांकि बहुत से टीकाकार इस बात पर एकमत हैं कि आतंकी गुटों को अस्तित्व देने में अमरीका की भूमिका रही है और अपने हिसाब से वह इन आतंकी गुटों को अलग-अलग स्थानों पर प्रयोग करता है।

टैग्स