Nov ०९, २०२१ १८:५८ Asia/Kolkata
  • कोरोना के नए मामलों की जानकारी देने वाले को 15,000 डॉलर इनाम देने की घोषणा

चीन के एक शहर के अधिकारियों ने कोरोना के किसी भी नए मरीज़ या कोरोना वायरस फैलने के किसी भी नए स्थान की जानकारी देने वाले को 15,500 डॉलर इनाम देने का एलान किया है।

एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस इनाम की घोषणा का मक़सद कोरोना वायरस को रोकना और कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में आम लोगों को शामिल करना है।

सोमवार को चीन में कोरोना के 43 नए मामले सामने आने के समाचार हैं।

चीन के 20 प्रांतों में कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट के नए मामले सामने आ रहे हैं और पिछले तीन हफ़्तों में नए मामलों की संख्या बढ़कर दो अंकों में पहुंच गई है।

कोरोना वायरस चीन से ही पूरी दुनिया में फैला है, लेकिन शुरूआत से ही चीनी सरकार कोविड-19 पर निंयत्रण के लिए व्यापक अभियान छेड़े हुए है।

चीन में काफ़ी लम्बे समय तक सख़्त लॉकडाउन लागू करके और सीमाओं को बंद रखकर कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोका गया।

इन समस्त प्रयासों के बावजूद, चीन के 40 से ज़्यादा शहरों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, इसीलिए हीहा शहर के अधिकारियों ने नए मामलों की जानकारी देने वालों को क़रीब 1162000 रुपय इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है।

चीन ने टीकाकरण भी बड़े पैमाने पर किया है और वह दुनिया में सबसे ज़्यादा कोरोना के टीके लगाने वाला देश है। msm

टैग्स