हम पाकिस्तान को अमरीकी हथियार नहीं बचे रहे हैंः तालेबान
तालेबान ने पाकिस्तान को अमरीकी हथियार बेचे जाने पर आधारित ख़बरों का खण्डन किया है।
तालेबान की अंतरिम सरकार के गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान को हथियार बेचने पर आधारित पाकिस्तानी मीडिया में आने वाली ख़बरों का कड़ाई से खण्डन किया है।
तालेबान प्रवक्ता सईद ख़ोस्ती ने शुक्रवार को इस बारे में एक बयान जारी किया। तालेबान की ओर से जारी किये गए बयान में आया है कि उनकी सरकार हथियारों की तस्करी के मुद्दे पर बहुत गंभीर है।
इस बयान के अनुसार हम इस बात की किसी को भी अनुमति नहीं देंगे कि वे किसी भी प्रकार के हथियारों की तस्करी करे।
तालेबान के बयान में यह भी कहा गया है कि उनकी अंतरिम सरकार एक नई सेना के गठन में व्यस्त है। एसे में हमें स्वयं ही हथियारों की ज़रूरत है।
याद रहे कि पाकिस्तान के समाचारपत्र डाॅन ने लिखा था कि इस्लामाबाद सरकार, अफ़ग़ानिस्तान से वे अमरीकी हथियार ख़रीदना चाहती है जो वे अफ़ग़ानिस्तान से जाते समय वहां पर छोड़ गए थे।
उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस पहले ही स्वीकार कर चुका है कि अमरीकी सैनिकों की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी के बाद तालिबान ने बड़ी मात्रा में अमरीकी हथियारों पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
अमरीकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने स्वीकार किया है कि काफ़ी बड़ी संख्या में अमरीकी हथियार, अब तालिबान के हाथों में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इनमें वे हथियार भी शामिल हैं, जो अफ़ग़ान सेना के लिए थे।
अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी के बाद तालेबान को अमरीका की 2 हज़ार से अधिक बक्तरबंद गाड़ियां मिली हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दो हज़ार बक्तरबंद गाड़ियों के अतिरिक्त तालेबान को 40 हैलिकाप्टर भी मिल हैं जिनमें ब्लैक हाॅक और स्किन ईगल भी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त अमरीकी हथियारों में टैंक, बक्तरबंद गाड़ियां, तोप, हैलिकाप्टर, राइफ़लें, लैंडमाइन से बचाने वाले वाहन, मशीनगन और अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट आदि सब शामिल हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए