जो बाइडेन ने भारत से भी अपील की
(last modified Fri, 19 Nov 2021 08:21:31 GMT )
Nov १९, २०२१ १३:५१ Asia/Kolkata
  • जो बाइडेन ने भारत से भी अपील की

अमेरिका के राष्ट्रपति ने तेल की क़ीमतों को कम करने के लिए चीन और जापान के बाद भारत और दक्षिण कोरिया का आह्वान किया है कि वे अपने अपने तेल भंडारों का प्रयोग आरंभ कर दें ताकि तेल के मूल्यों में वृद्धि की प्रक्रिया पर विराम लगाया जा सके।

प्राप्त समाचारों के अनुसार चीन एकमात्र वह देश नहीं है जिससे अमेरिका ने अपील की है कि तेल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए वह अपने तेल भंडारों का प्रयोग आरंभ कर दे।

विश्लेषकों का मानना है कि अगर अमेरिका भी अपने तेल भंडारों को मुक्त कर दे और उनसे लाभ उठाना आरंभ कर दे तब भी उसके हित अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए बहुत सीमित होंगे। इसी प्रकार इस बात की भी गैरेन्टी नहीं है कि तेल भंडारों के प्रयोग से तेल के अधिक उत्पादन में प्रभाव पड़ेगा।

ज्ञात रहे कि  ओपेक + ने घोषणा की है कि तेल की अंतरराष्ट्रीय मंडी में अधिक तेल पेश करने के बारे में वे एहतियात से काम लेंगे और प्रतीत नहीं हो रहा है कि अमेरिका ने उनका जो आह्वान किया है उससे वे चिंतित होंगे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए  

टैग्स