शरणार्थियों के बहाने हमले के चक्कर में है अमरीकाः लोकाशिंको
बेलारूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि शरणार्थियों के मुद्दे को बहाना बनाकर अमरीका हमला करना चाहता है।
एलेक्ज़ेंडर लोकाशिंको का कहना है कि बेलारूस और पोलैण्ड की सीमा पर मौजूद शरणार्थियों के मुद्दे को अमरीका अपने हित में मोड़ना चाह रहा है।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अमरीकी अधिकारी स्पष्ट शब्दों में कह रहे हैं कि शरणार्थियों के मुद्दे पर नेटो को भी हस्तक्षेप करना चाहिए।
बेलारूस के राष्ट्रपति लोकाशिंको ने कहा कि बेलारूस और पोलैण्ड की सीमा पर मौजूद शरणार्थियों के मामले में नेटो के हस्तक्षेप का अर्थ युद्ध आरंभ करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से वे हमें युद्ध के लिए उकसा रहे हैं।
लोकाशिंको ने यह भी बताया कि विदेशों में रहने वाले सरकार विरोधी बेलारूस के लोगों ने देश को अस्थिर करने की एक नई योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि हमें इस योजना के बारे में पता है और हम उसे सफल नहीं होने देंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी में बेलारूस और पोलैण्ड की सीमा पर लगभग 2000 शरणार्थी बहुत ही विषम परिस्थितियों में रह रहे हैं। इनमें से अधिकांश का संबन्ध पश्चिमी एशिया से है।
यह शरणार्थी पोलैण्ड के रास्ते यूरोपीय संघ में प्रविष्ट होना चाहते हैं। पोलैण्ड ने इस संकट का ज़िम्मेदार बेलारूस को बताया है हालांकि बेलारूस ने इसका खण्डन किया है। उसका कहना है कि पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण वह शरणार्थियों के साथ कुछ करने में अक्षम है।