आतंकवादी हमले में 30 से अधिक लोग मारे गये
अफ्रीक़ी देश माली के केन्द्र में आतंकवादी हमले में 30 से अधिक लोग मारे गये।
समाचार एजेन्सी रोयटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार माली के स्थानीय अधिकारियों ने आज शनिवार को एलान किया है कि एक आतंकवादी गुट ने बांदियागार शहर में एक बस पर हमला किया जिसमें 31 व्यक्ति हताहत और कई अन्य घायल हो गये।
वर्ष 2012 से माली को सैन्य विद्रोह, सुरक्षा और आतंकवादी गुटों के खतरों व हमलों का सामना रहा है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ और फ्रांस के सैनिक आतंकवाद से मुकाबले के बहाने वर्ष 2013 से माली में मौजूद हैं परंतु इस देश में शांति स्थापित करने और आतंकवादी गुटों से मुकाबले में इन सैनिकों को कोई विशेष सफलता नहीं मिली है और आतंकवादी खतरा माली में यथावत बना हुआ है और आतंकवादी पूरी तरह सक्रिय हैं यहां तक कि उन्होंने अपनी गतिविधियों का दायरा पड़ोसी देश नाइजेर और बुर्किनाफासो तक फैला दिया है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!