Dec २६, २०२१ १०:२९ Asia/Kolkata
  • नासा की नयी आंख अब अंतरिक्ष में चांद नहीं बल्कि सूरज का चक्कर लगायेगी

अमेरिका की नासा संस्था ने शनिवार को घोषणा की है कि दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे मज़बूत टेलीस्कोप उसने अंतरिक्ष में रवाना कर दिया है।

यह टेलीस्कोप दूरस्थ तारों पर नज़र रखने के अलावा इस बात का भी पता लगायेगा कि दूसरे ग्रहों पर जीवन की संभावना है या नहीं।

अमेरिकी सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जेम्स वेब टेलीस्कोप के निर्माण पर 10 अरब डालर खर्च हुआ है। इस टेलीस्कोप को ज़मीन से 1.6 मिलियन किलोमीटर जायेगा, यानी ज़मीन से 10 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थापित किया जायेगा और इस टेलीस्कोप को अपने मकसद तक पहुंचने में एक महीने का समय लगेगा।  

नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन ने कहा है कि इस टेलीस्कोप के माध्यम से हम उन चीज़ों की खोज कर सकेंगे जिनकी हम कल्पना भी नहीं करते।

इस टेलीस्कोप के निर्माण में लगभग 30 साल लगे हैं, इसका वज़न सात टन है। वर्ष 1990 से इसका निर्माण किया जा रहा था और विश्व के 29 देशों के हज़ारों लोगों व वैज्ञानिकों ने इसके निर्माण में भूमिका निभाई और योगदान दिया है। यह ज़मीन का चक्कर लगाने वाले हबल स्पेस टेलीस्कोप के विपरीत सूरज का चक्कर लगाएगा

नासा ने एलान किया है कि इस टेलीस्कोप के काम करने की उम्र 10 साल होगी और इसकी डिज़ाइनिंग इस प्रकार से की गयी है कि भविष्य में उसमें ईंधन भी पहुंचाया जा सकता है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स