यूरोप मेंं विस्तार को नहीं रोकेंगेः नेटो
https://parstoday.ir/hi/news/world-i108058-यूरोप_मेंं_विस्तार_को_नहीं_रोकेंगेः_नेटो
नेटो के महासचिव ने कहा है कि यूरोप में इस संगठन के विस्तार को रोका नहीं जाएगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०८, २०२२ २३:४७ Asia/Kolkata
  • यूरोप मेंं विस्तार को नहीं रोकेंगेः नेटो

नेटो के महासचिव ने कहा है कि यूरोप में इस संगठन के विस्तार को रोका नहीं जाएगा।

यूक्रेन के साथ बढ़ते तनाव के बीच रूस ने नेटो से मांग की है कि वह यूरोप में अपने विस्तार को रोके।

नेटो के महासचिव जेंस स्टाल्टेन बर्ग ने रूस के इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया है।  ब्रसल्ज़ में नेटो के विदेश मंत्रियों की बैठक में उन्होंने कहा कि नेटो, यूरोप में अपने विस्तार को रोकने वाला नहीं है।

रूस के राष्ट्र्पति विलादिमीर पुतीन ने दिसंबर में अमरीका और नेटो से मांग की थी कि यूक्रेन के बढ़ते संकट को रोकने में वे भूमिका निभाएं।  क्रेमलिन की ओर से पेश किये गए प्रस्ताव में कहा गया था कि नेटो इस संगठन में यूक्रेन सहित अन्य की सदस्यता के काम को रोक दे और रूस की सीमा के निकट अपनी सैन्य उपस्थिति को विराम दे।

क्रेमलिन ने वाशिग्टन से यह गारेंटी भी मांगी है कि विघटित पूर्व सोवियत संघ के सदस्यों के क्षेत्रों में वह कोई भी सैन्य छावनी न बनाए।  इसके बदले मे रूस ने अपनी सैन्य गतिविधियों को सीमित करने को कहा है।

इन परिस्थितियों में एसा नहीं लग रहा है कि नेटो की आगामी बैठक में रूस की यह मांग स्वीकार की जाएगी।  इससे पहले 30 दिसंबर को अमरीका और रूस के राष्ट्र्रपति आपस में टेलिफोन वार्ता कर चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए