रूस यूक्रेन पर हमले का इरादा नहीं रखताः लावरोफ़
https://parstoday.ir/hi/news/world-i108570-रूस_यूक्रेन_पर_हमले_का_इरादा_नहीं_रखताः_लावरोफ़
रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ़ ने जनेवा में अपने अमेरिकी समकक्ष से मुलाक़ात में कहा है कि मॉस्को यूक्रेन पर हमले का इरादा नहीं रखता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २२, २०२२ १७:२३ Asia/Kolkata
  • रूस यूक्रेन पर हमले का इरादा नहीं रखताः लावरोफ़

रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ़ ने जनेवा में अपने अमेरिकी समकक्ष से मुलाक़ात में कहा है कि मॉस्को यूक्रेन पर हमले का इरादा नहीं रखता है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार लावरोफ ने जनेवा में अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ भेंटवार्ता की समाप्ति के बाद कहा कि पूर्व की ओर नैटो के न फैलने के बारे में भी वार्ता हुई और इस मुलाकात में एक बार फिर पूर्व की ओर नैटो के न बढ़ने पर आधारित मॉस्को के दृष्टिकोण पर बल दिया गया।

उधर अमेरिका यूक्रेन में अपने दूतावास के कूटनयिकों और कर्मचारियों को उनके परिजनों के साथ बाहर निकालने की चेष्टा में है। समाचार एजेन्सी मेहर की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की राजधानी कीव में अमेरिकी दूतावास ने इस देश के विदेश मंत्रालय से मांग की है कि स्टाफ के समस्त कूटनयिकों व कर्मचारियों को उनके परिजनों के साथ यूक्रेन से निकलने की अनुमति दी जाये और कहा जा रहा है कि संभवतः इन लोगों का निष्कासन अगले सप्ताह आरंभ हो जायेगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस विषय को उन्होंने अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन के सामने रखा और कहा है कि यह कदम सीमा से अधिक प्रतिक्रिया होगी। अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उसे अमेरिका और उसके घटकों की तीव्र प्रतिक्रिया का सामना होगा।

यह उस स्थिति में है जब रूसी अधिकारी बारमबार कह चुके हैं कि रूस यूक्रेन पर हमले का इरादा नहीं रखता है परंतु अमेरिका और यूरोप यह सोच रहे हैं कि वे जो चाहें कर सकते हैं और पश्चिमी मीडिया इस तरह का प्रचार कर रहे हैं मानो रूस यूक्रेन पर हमला करने वाला है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजि