कनाडा में जारी प्रदर्शन के अमरीकी समर्थन पर कनाडा नाराज़
अमरीकी रिपब्लिकन पार्टी द्वारा कनाडा में प्रदर्शनकारियों के समर्थन पर कनाडा सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कनाडा में जारी ट्रक चालकों के प्रदर्शन के बीच इस देश की सरकार ने अमरीकी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रदर्शनकारियों के समर्थन पर उसकी आलोचना की है।
वर्तमान समय में कनाडा की राजधानी ओटावा में लगभग 50 हज़ार ट्रक चालक प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए हैं।यह प्रदर्शन, कोरोना वैक्सीन के अनिवार्य रूप से लगवाए जाने के विरोध में किये जा रहे हैं। ट्रक चालकों का यह प्रदर्शन 29 जनवरी से जारी है।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालकों का प्रदर्शन अब कनाडा के प्रधानमंत्री के लिए समस्या बनता जा रहा है। जस्टिन ट्रूडो का कहना है कि लोगों को सरकार से असहमत होने, अपनी बात रखने और प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है और हम इन अधिकारों की रक्षा करेंगे।
इसी के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा लेकिन किसी को भी देश की अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र और नागरिकों दैनिक जीवन में विघ्न डालने का कोई अधिकार नहीं है। उनका कहना है कि इसको रोकने के लिए जो कुछ भी ज़रूरी होगा उसको हम करेंगे।
अभी हाल ही में ओटावा के मेयर जिम वाट्सन कह चुके हैं कि वहां पर हालात अनियंत्रित होते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जबतक सबको वैक्सीन लगवाने और उसके प्रोटोकोल को हटाया नहीं जाएगा तबतक हम अपना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे।
कनाडा की पुलिस का कहना है कि देश में होने वाले प्रदर्शनों का समर्थन बाहर से किया जा रहा है। इसी बीच कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ने कहा है कि इस प्रदर्शन को बाहर से पैसा दिया जा रहा है और यह सरकार को पलटने के लिए काम हो रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए