क्या यूक्रेन में युद्ध की आग भड़क गयी...वीडियो
https://parstoday.ir/hi/news/world-i109424-क्या_यूक्रेन_में_युद्ध_की_आग_भड़क_गयी...वीडियो
अमरीका और पश्चिमी देश यूक्रेन को युद्ध की आग में झोंकने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Feb १४, २०२२ ११:४८ Asia/Kolkata

अमरीका और पश्चिमी देश यूक्रेन को युद्ध की आग में झोंकने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।

यूक्रेन मेें युद्ध की आग भड़काने में पश्चिमी मीडिया किसी भी तरह से पीछे नज़र नहीं आ रहा है जबकि रूस ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि उसका यूक्रेन पर हमले का कोई इरादा नहीं है।

सोशल मीडिया पर जारी होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में रूसी सेना के हेलीकाप्टर सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं। पश्चिमी अधिकारी यूक्रेन संकट के कूटनीतिक समाधान का आह्वान ऐसी स्थिति में कर रहे हैं, कि जब अमरीका, ब्रिटेन और अन्य नाटो सदस्यों ने पिछले कुछ दिनों के दौरान रूस के पड़ोसी देशों में हज़ारों सैनिक तैनात किए हैं। नाटो के पूर्वी मोर्चे को मज़बूत बनाने के लिए केवल पोलैंड और रोमानिया में 3 हज़ार अमरीकी सैनिकों को तैनात किया गया है।

पेंटागन का कहना है कि लॉयड ऑस्टिन ने अगले दो दिनों के भीतर अन्य 3 हज़ार अमरीकी सैनिकों को पोलैंड भेजने का आदेश दिया है। इसी के साथ कई एफ-16 लड़ाकू विमान रोमानिया में तैनात किए जाएंगे।

पश्चिमी मीडिया ने तो इससे दो क़दम आगे बढ़कर यह ​​दावा किया है कि यूक्रेन पर रूस का हमला मंगलवार से शुरू हो सकता है। इसी के साथ यूक्रेन पर रूसी हमले की संभावना को देखते हुए कई पश्चिमी देशों ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने लिए कहा है। यहां तक ​​​​कि एसोसिएटेड प्रेस ने शनिवार को अमरीकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि बाइडन शासन यूक्रेन में अमरीकी दूतावास को बंद करने का इरादा रखता है।

राजनीतिक मामलों के विशेषज्ञ और पत्रकार व्लादिमिर ईसाचंकोफ़ का कहना है कि रूस, यूक्रेन सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है, क्योंकि पश्चिम ने सिरे से मास्को की सुरक्षा चिंताओं को नज़र अंदाज़ कर दिया है। इसलिए ऐसा लगता है कि कूटनीति का द्वार अब बंद हो चुका है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए