ज़ेलेन्सकी ने कीव छोड़ दियाः रूसी संचार माध्यम
रूसी संचार माध्यमों ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्सकी ने राजधानी कीव को छोड़ दिया है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूसी टीवी ने ब्रेकिंग न्यूज़ में एलान किया है कि ज़ेलेन्सकी ने कीव छोड़ दिया है और इस समय वह राजधानी से बाहर ज़मीन के नीचे एक शरणस्थली में मौजूद हैं।
रूसी संचार माध्यमों ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़मीन के नीचे तहखाने से आदेश दे रहे हैं और उन्होंने रूस के सामने वार्ता का जो प्रस्ताव दिया है वह भी तहखाने से दिया गया आदेश है।
रूस के टीवी चैनल 24 ने भी फ्रांसीसी विदेशमंत्री के हवाले से सूचना दी है कि पेरिस यूक्रेन के राष्ट्रपति की जान की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है। रूसी संचार माध्यमों के अनुसार नैटो ने रूस से सैन्य टकराव से बचने के लिए यूक्रेन सैनिक नहीं भेजा है।
इन संचार माध्यमों के अनुसार ज़ेलेन्सकी यूक्रेन के अतिवादी राष्ट्रवादियों से डर रहे हैं और यह रेडिकल बल हमेशा उनके लिए समस्या का कारण रहे हैं और दोनबास में सशस्त्र कार्यवाही इन्हीं बलों के उकसाने से हुई है।
ज्ञात रहे कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि संभावित रूप से जो भी खून बहेगा उसकी ज़िम्मेदार यूक्रेन सरकार होगी और उन्हें विश्वास है कि रूसी सैनिक अपने दायित्वों का पालन करेंगे।
इसी प्रकार उन्होंने दोनबास क्षेत्र में रूसी सैनिकों को भेजने के बाद यूक्रेन के सैन्यकरण को बंद किये जाने की मांग की है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!