क्या नेटो की बलि चढ़ने जा रहे हैं स्वीडन और फिनलैण्ड?
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जो देश सदस्यता के इच्छुक हैं उनके लिए नेटो के दवराज़े खुले हुए हैं।
नेड प्राइड ने कहा कि हर देश अपनी आंतरिक और विदेश नीति निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र है।
फिनलैण्ड और स्वीडन की ओर से नेटो की सदस्यता के बारे में अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इसका फैसला इन दोनो देशों को ही करना है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी देश नेटो का सदस्य बनना चाहता है तो मामला फिर नेटो से संबन्धित है किसी अन्य देश से इसका कोई संबन्ध नहीं है।
याद रहे कि इस बारे में रूस की ओर से पहले एलान किया जा चुका है कि नेटो में स्वीडन और फिनलैंड की सदस्यता के बुरे परिणाम सामने आएंगे।
रूस का कहना है कि इस संबन्ध में माॅस्को चुप बैठने वाला नहीं है। क्रेमलिन के अनुसार स्वीडन और फिनलैण्ड के नेटो में शामिल होने के बहुत ही भयानक परिणाम सामने आएंगे।
इसी बीच रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इन दोनो देशों की नेटो में सदस्यता की ओर से जो जवाब आएगा वह बहुत कड़ा होगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए