यूक्रेन ने मांगी इस्राईल से मदद, कहा हमारा साथ दीजिए
(last modified Sun, 27 Feb 2022 11:35:20 GMT )
Feb २७, २०२२ १७:०५ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन ने मांगी इस्राईल से मदद, कहा हमारा साथ दीजिए

यूक्रेन ने इस्राईल से मांग की है कि वहां के नागरिक यहां आकर रूस के विरुद्ध लड़ाई लड़ें।

तेलअवीव में यूक्रेन के दूतावास ने यूक्रेन मेंं रहने वाले इस्राईलियों से मांग की है कि वे हमारी सहायता के लिए आगे आएं और रूस के विरुद्ध युद्ध करें।

ईसना की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के दूतावास ने इस बारे में तेलअवीव में एक बयान जारी करके सहायता की मांग की है।  इस बयान में आया है कि अगर आप यूक्रेन की संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार हैं तो आप हमें मैसिज कीजिए।

इसी बीच इस्राईल के संचार माध्यमों में बताया जा रहा है कि तेलअवीव में यूक्रेन के राजदूत यूगेई गोर्नीचोक ने कहा है कि यूक्रेन के लिए सहायता को लेकर तलेअवीव के साथ वार्ता चल रही है।

दूसरी ओर यूक्रेन के विदेशमंत्री ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है कि देश की रक्षा के लिए स्वयंसेवी सेना में शामिल होने के इच्छुक विदेशी नागरिक अपने-अपने देशों में यूक्रेन के कूटनयिक मिशनों से संपर्क करें।  उन्होंने लिखा है कि हमारे देश के समर्थन के लिए यह आपका महत्वपूर्ण सुबूत होगा।

अंत में उन्होंने लिखा है कि हमने हिटलर को भी हराया है और रूस को भी हराएंगे।  याद रहे कि रूस के राष्ट्रपति ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही का आदेश जारी किया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए