पुतीन ने न्यूक्लियर फोर्स को सतर्क रहने का दिया आदेश
रूस के राष्ट्रपति ने अपने देश की न्यूक्लियर फोर्स को सतर्क रहने का आदेश दिया है।
रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन द्वारा अपने देश की न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट करने के आदेश के बाद अमरीका ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में अमरीका के दूत ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इससे स्थिति अधिक तनावपूर्ण बनेगी। अमरीकी राजदूत ने इस बारे में कहा कि रूसी राष्ट्रपति का यह आदेश, तनाव को अभूतपूर्व ढंग से बढ़ा देगा।
विलादिमीर पुतीन ने आज रविवार को रूस के रक्षामंत्री और सेना प्रमुख के साथ मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में यूक्रेन की स्थति पर चर्चा की गई। उन्होंने रूसी रक्षामंत्रालय को निर्देश दिया है कि देश की न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट रखा जाए।
याद रहे कि जबसे यूक्रेन पर रूस की ओर से हमला किया गया है उस समय से रूस और पश्चिम के बीच तनाव बहुत अधिक बढ चुका है। इसी बीच नेटो, पूर्वी यूरोप में अपने सैनिकों को सशस्त्र कर रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए