रूस के साथ संघर्ष विराम का यूक्रेन ने किया खण्डन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i110526-रूस_के_साथ_संघर्ष_विराम_का_यूक्रेन_ने_किया_खण्डन
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने इस ख़बर को अफवाह बताया है कि रूस के साथ कोई शांति समझौता हुआ है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १७, २०२२ ०८:१४ Asia/Kolkata
  • रूस के साथ संघर्ष विराम का यूक्रेन ने किया खण्डन

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ने इस ख़बर को अफवाह बताया है कि रूस के साथ कोई शांति समझौता हुआ है।

मिखाइलो पोदोलियाक ने कहा है कि माॅस्को और कीएफ के बीच 15 सूत्रीय किसी भी समझौते पर सहमति नहीं हुई है।

स्काई न्यूज़ की वेब साइट के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोलियाक के हवाले से बताया गया है कि फाइनेंशियल टाइम्स में जिस 15 सूत्रीय समझौते की बात कही गई है वह केवल रूस की ओर से पेश की गई मांगें हैं न कि कोई समझौता।

उन्होंने कहा कि इस चरण में मैं केवल कुछ बातों की ही पुष्टि करने की स्थति में हूं जैसे रूसी सैनिकों का पीछे हटना तथा कुछ देशों की ओर से सुरक्षा की गारेंटी।  उन्होंने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि क्या इन विषयों पर दोनो पक्षों के बीच कोई सहमति बनी है या नहीं?

इससे पहले ख़बर आई थी कि हेग स्थित अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बारे में फैसला सुनाते हुए रूस से कहा है कि यूक्रेन के विरुद्ध हमले रोके जाएं।  आईसीजे का कहना है कि न्यायालय का जो भी फैसला होगा वि दोनो पक्षों के लिए बाघ्यकारी होगा।

याद रहे कि यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष को अब 20 दिन गुज़र चुके हैं और अभी इसकी समाप्ति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए