दक्षिणी कोरिया ने किया क़तर से 20 वर्षों का गैस समझौता
https://parstoday.ir/hi/news/world-i110694-दक्षिणी_कोरिया_ने_किया_क़तर_से_20_वर्षों_का_गैस_समझौता
दक्षिणी कोरिया के प्रधानमंत्री ने क़तर के अपने समकक्ष से प्राकृतिक गैस के बारे में चर्चा की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २१, २०२२ १९:३३ Asia/Kolkata
  • दक्षिणी कोरिया ने किया क़तर से 20 वर्षों का गैस समझौता

दक्षिणी कोरिया के प्रधानमंत्री ने क़तर के अपने समकक्ष से प्राकृतिक गैस के बारे में चर्चा की है।

किम बू क्यूम ने ख़ालिद बिन ख़लीफ़ा बिन अब्दुल अज़ीज़ आले सानी के साथ ऊर्जा, कृषि और स्वास्थ्य के विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

इसना की रिपोर्ट के अनुसार रूस के और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण दक्षिणी कोरिया, ईंधन की आपूर्ति के रुक जाने को लेकर बहुत चिंतित है।  यही कारण है कि क़तर और दक्षिणी कोरिया के बीच प्राकृतिक गैस को लेकर 20 वर्षीय एक समझौता हुआ है।

इस समझौते के आधार पर दक्षिणी कोरिया की तेल कंपनी प्रतिवर्ष क़तर से दो मिलयन टन प्राकृतिक गैस का आयात करेगी।  यह काम क़तर की कंपनी क़तर पेट्रोलियम के माध्यम से किया जाएगा।

क़तर, दक्षिणी कोरिया की प्राकृतिक गैस, एलएनजी की ज़रूरत के 25 प्रतिशत भाग की आपूर्ति करता है।  दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय तेल कंपनी क़तर से प्राकृतिक गैस का आयात करती है किंतु दोनो देशों के बीच हुआ समझौता 2024 को समाप्त हो रहा है।

यही कारण है कि दक्षिणी कोरिया ने क़तर के साथ 20 साल का एक अन्य समझौता किया है।  समझौते के अनुसार सन 2025 से इसका क्रियान्वयन आरंभ होगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए