अर्दोग़ान ने पुतीन और ज़ेलेंस्की से बढाया संपर्क
https://parstoday.ir/hi/news/world-i110790-अर्दोग़ान_ने_पुतीन_और_ज़ेलेंस्की_से_बढाया_संपर्क
तुर्की के राष्ट्रपति ने बताया है कि युद्ध को रुकवाने के लिए वे रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों के साथ संपर्क में हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २४, २०२२ १२:२३ Asia/Kolkata
  • अर्दोग़ान ने पुतीन और ज़ेलेंस्की से बढाया संपर्क

तुर्की के राष्ट्रपति ने बताया है कि युद्ध को रुकवाने के लिए वे रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों के साथ संपर्क में हैं।

यूक्रेन युद्ध आरंभ होने के समय से तुर्की, इस मामले में मध्यस्थता निभाने के प्रयास करता रहा है किंतु अभी तक इसमें सफल नहीं हो सका।

तुर्की में रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की वार्ता का कोई ख़ास नतीजा नहीं निकला था।  इस द्विपक्षीय वार्ता का एकमात्र परिणाम यह निकला था कि कुछ क्षेत्रों से आम नागरिकों को निकालने के लिए सहमति बन पाई थी।

अंकारा में हालैण्ड के प्रधानमंत्री मार्क रूथे के साथ भेंटवार्ता के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में रजब तैयब अर्दोग़ान ने कहा कि यूक्रेन संकट के आरंभ के समय से ही हमने एक स्पष्ट नीति अपना रखी है।  उन्होंने कहा कि हमने संघर्षरत पक्षों से सदभावना का आह्वान किया है।

याद रहे कि यूक्रेन युद्ध को आरंभ हुए अब लगभग एक महीना होने को आ रहा है।  इस बीच युद्ध के दौरान यूक्रेन में बहुत विनाश हुआ है।  उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति अपने सहयोगियों से गिला कर चुके हैं कि उनको उस प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है जैसा मिलना चाहिए।  वे यूक्रेन की नेटो में सदस्यता को लेकर भी बहुत नाराज़ हैं।

बहुत से टीकाकारों का यह कहना है कि पश्चिम विशेषकर अमरीका ने यूक्रेन को उकसाकर उसे रूस से भिड़वा दिया और अब वह बुरी तरह से फंस गया है और उसके सहयोगी अब केवल मौखिक बातें ही कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए