पुतीन ने बहुत बड़ी ग़लती की हैः नाटो
नाटो के महासचिव ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने यूक्रेनी प्रतिरोध को कम आंका जिसकी वजह से उन्होंने बहुत बड़ी कर दी।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार नैटो के महासचिव ने ब्रसल्ज में नाटो की आपात कालीन बैठक में कहा कि रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेनी प्रतिरोध को कम समझ कर यूक्रेन पर सैनिक हमला कर दिया जो बहुत बड़ी ग़लती है।
उन्होंने कहा कि आज नैटो के नेता यूक्रेन को आत्म रक्षा के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता की समीक्षा करेंगे। इसी प्रकार आज नैटो के नेताओं की बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति विलोदिमीर ज़ेंलेन्सकी भी वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से भाषण देने वाले हैं।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार आज ब्रसल्ज़ में तीन बैठकें होने वाली हैं एक नाटो की, दूसरी गुट 7 की और तीसरी यूरोपीय संघ की और तीनों में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भाग लेंगे और तीनों का मुख्य विषय यूक्रेन होगा।
उल्लेखनीय है कि नैटो सीधे रूप से यूक्रेन की सैनिक मदद नहीं कर रहा है और उसका कहना है कि अगर उसने यूक्रेन की सीधे सैनिक मदद की तो युद्ध फैल जायेगा। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!