इमरान ख़ान की गुगली, पाकिस्‍तानी संसद की कार्यवाही स्‍थगित
https://parstoday.ir/hi/news/world-i110828-इमरान_ख़ान_की_गुगली_पाकिस्_तानी_संसद_की_कार्यवाही_स्_थगित
पाकिस्‍तान में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर मतदान अब सोमवार तक के लिए टल गया है। नैशनल असेंबली के स्‍पीकर ने सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया है। माना जा रहा है कि इमरान ख़ान को दो और दिन देने के लिए यह फ़ैसला लिया गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २५, २०२२ १४:२८ Asia/Kolkata
  • इमरान ख़ान की गुगली, पाकिस्‍तानी संसद की कार्यवाही स्‍थगित

पाकिस्‍तान में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर मतदान अब सोमवार तक के लिए टल गया है। नैशनल असेंबली के स्‍पीकर ने सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया है। माना जा रहा है कि इमरान ख़ान को दो और दिन देने के लिए यह फ़ैसला लिया गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्‍तान की इमरान ख़ान सरकार ने अपनी सरकार को बचाने के लिए बड़ा दांव चल दिया है। पाकिस्‍तानी संसद के नैशनल असेंबली की कार्यवाही को अब 28 मार्च सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। स्‍पीकर ने कहा कि एक सांसद की मौत हो गई है, इसकी वजह से संसद की कार्यवाही को स्‍थगित किया जाता है। वहीं विश्‍लेषकों का कहना है कि इमरान ख़ान अपनी सरकार को बचाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा समय चाहते थे, यही वजह है कि कार्यवाही को स्‍थगित किया गया है। जिओ न्‍यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार अब इमरान ख़ान के ख़िलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव को सोमवार को संसद के पटल पर रखा जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि नैशनल असेंबली में देखने में ही इमरान ख़ान अल्‍पमत में नज़र आ रहे थे और उनके कई सांसद विपक्ष की बेंच पर बैठे हुए थे। यही वजह थी कि इमरान के सांसदों के चेहरे लटके हुए थे। इमरान ख़ान की अब कोशिश है कि अगले दो दिनों में किसी तरह से अपने सहयोगी दलों और बाग़ी सांसदों को मनाया जाए।imran khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पाकिस्‍तानी संसद के नैशनल असेंबली में

हालांकि इमरान ख़ान की यह कोशिश सफल होती नहीं दिख रही है। सत्र को स्‍थगित करने के फ़ैसले का विपक्ष ने विरोध किया था लेकिन स्‍पीकर को मिले संवैधनिक अधिकारों की वजह से कार्यवाही को स्‍थगित कर दिया गया। इमरान ख़ान के मंत्री दावा कर रहे हैं कि 24 बाग़ी सांसदों में से कई को फिर से वापस लाया जा चुका है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। नैशनल असेंबली के स्‍पीकर पर यह दबाव डाला जा रहा है कि इस अविश्‍वास प्रस्‍ताव को एक महीने तक के लिए टाल दिया जाए। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्‍तानी राजनीति में तूफ़ान आ जाएगा और अस्थिरता बढ़ सकती है। विपक्षी दलों को पूरा भरोसा है कि उन्‍होंने 172 के जादुई आंकड़े को हासिल कर लिया है और इमरान ख़ान का जाना तय है। उधर, इमरान ख़ान ने दावा किया है कि वह विपक्ष को आश्‍चर्य में डाल देंगे और इसे वह रविवार को अपनी 'ऐतिहासिक' रैली में दिखाएंगे। इसके ठीक एक दिन बाद नैशनल असेंबली में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोट होगा। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए