शहबाज शरीफ जल्दी ही पाकिस्तान के PM बनेंगेः बिलावल भुट्टो
https://parstoday.ir/hi/news/world-i111056
बिलावल भुट्टो ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को विपक्ष के साथ हाथ मिलाने और अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान को बाहर करने के लिए उनका समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ३१, २०२२ ०९:०५ Asia/Kolkata
  • शहबाज शरीफ जल्दी ही पाकिस्तान के PM बनेंगेः बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को विपक्ष के साथ हाथ मिलाने और अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान को बाहर करने के लिए उनका समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने बुधवार को कहा कि नेशनल असेम्बली में इमरान खान अब बहुमत खो चुके हैं और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जल्दी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

विश्वास मत पर वोटिंग से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को विपक्ष के साथ हाथ मिलाने और अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान को बाहर करने के लिए उनका समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मतदान गुरुवार को होना चाहिये।

पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि इमरान खान अब अपना बहुमत खो चुके हैं, वह अब प्रधानमंत्री नहीं रहे हैं, इमरान खान के पास कोई विकल्प नहीं बचा है, वह या तो इस्तीफा दे सकते हैं या अविश्वास के जरिए बर्खास्त हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पीपीपी और एमक्यूएम-पी के कामकाज संबंध का अविश्वास प्रस्ताव से कोई लेना-देना नहीं है, दोनों पार्टियों को कराची और पाकिस्तान के विकास के लिए मिलकर काम करना होगा।

इससे पहले मंगलवार को सत्तारूढ़ पीटीआई को एक और झटका लगा जब सरकार की सहयोगी एमक्यूएम-पी ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष का साथ देने और उनका समर्थन करने का फैसला किया।

पाकिस्तान के पीएम के खिलाफ नेशनल असेंबली में कुल 161 वोटों के साथ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद कार्यवाही 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

अविश्वास मत से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन छोड़ने वाले कुछ सहयोगियों के साथ इमरान खान पर बढ़ते दबाव के बीच, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ऐसे खिलाड़ी हैं जो आखिरी बॉल तक खेलते हैं, वह इस्तीफा नहीं देंगे। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए