कीएफ़ के बजाए दोनबास में सेना जमा कर रहा है रूस?
https://parstoday.ir/hi/news/world-i111262-कीएफ़_के_बजाए_दोनबास_में_सेना_जमा_कर_रहा_है_रूस
रूस यूक्रेन जंग का आज 41वां दिन है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०५, २०२२ १५:०७ Asia/Kolkata
  • कीएफ़ के बजाए दोनबास में सेना जमा कर रहा है रूस?

रूस यूक्रेन जंग का आज 41वां दिन है।

रूस ने यूक्रेन के दोनबास में अपनी सेनाओं को केंद्रित करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस दोनबास पर लगातार हमले कर रहा है जिसकी वजह से  यहां काफ़ी नुकसान हुआ है।

उधर संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा कि अमरीका संयुक्त राष्ट्र संघ के शीर्ष मानवाधिकार निकाय से रूस का निलंबन चाहता है।

इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति विलोदमीर ज़ेलेंस्की ने देर रात अपने राष्ट्रीय संबोधन में रूसी सैनिकों और सैन्य अधिकारियों को संबोधित किया। जेलेंस्की ने सैन्य सहायता के बारे में कहा कि अगर हमें पहले ही यह सहायता मिल जाती, जिसकी हमें ज़रूरत थी तो हम हज़रों लोगों को बचा सकते थे।

मायकोलाइव के मेयर एलेक्ज़ेडर सेनकेविच का कहना है कि पिछले दिन शहर पर रूसी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 46 लोग घायल है। यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि 4 अप्रैल को रूस के हमलों में 2 अस्पतालों, एक अनाथालय, 11 किंडरगार्टन और 12 स्कूलों को नुक़सान पहुंचा।

उधर जर्मनी ने 40 रूसी डिप्लोमैट्स को बाहर निकाल दिया है जबकि विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा की मांग है कि इस हफ्ते रूस पर सबसे सख्त प्रतिबंध लगाए जाएं।

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार रूसी राष्ट्रपति विलादीमीर पुतिन को वॉर क्रिमिनल बताते हुए उन पर मुक़द्दमा चलाने की मांग की है।

पश्चिम देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के चलते रूस में दवाएं मिलना मुश्किल हो गया है। रूस में स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह घबराकर दवाएं ख़रीदने और प्रतिबंधों के कारण बनी मुश्किलों के चलते हुआ है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए