यूक्रेनी सेना ने डुबोया रूसी युद्धपोत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i111646-यूक्रेनी_सेना_ने_डुबोया_रूसी_युद्धपोत
यूक्रेन ने कहा कि उसकी सेना ने मिसाइल हमले में काला सागर में रूस के एक युद्ध पोत को डूबो दिया है, हालांकि मास्को का कहना है कि पोत को सिर्फ नुकसान पहुंचा है, उसने हमले का भी कोई जिक्र नहीं किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १५, २०२२ ०१:५६ Asia/Kolkata
  • यूक्रेनी सेना ने डुबोया रूसी युद्धपोत

यूक्रेन ने कहा कि उसकी सेना ने मिसाइल हमले में काला सागर में रूस के एक युद्ध पोत को डूबो दिया है, हालांकि मास्को का कहना है कि पोत को सिर्फ नुकसान पहुंचा है, उसने हमले का भी कोई जिक्र नहीं किया है।

गौरतलब है कि राजधानी कीव सहित देश के उत्तरी हिस्से से पीछे हटने के बाद रूस पूर्वी यूक्रेन पर हमले की तैयारियों में है, ऐसे में युद्धपोत का डूबना रूस के लिए बड़ी सैन्य और सांकेतिक हार होगी।

रूस का कहना है कि युद्धपोत मोस्क्वा पर आग लगने के कारण उसके चालक दल के सभी सदस्यों को हटना पड़ा। इस पोत पर सामान्य तौर पर 500 नाविक होते हैं। बाद में रूस ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और उसके मिसाइल लांचर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और उसे बंदरगाह तक लाया जाएगा।

एक सैन्य विश्लेषक के अनुसार, पोत पर 16 मिसाइलें थीं और युद्ध से इस पोत के हटने से काला सागर में रूस की सैन्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

विभिन्न सूत्रों से प्राप्त अलग-अलग सूचनाओं का तत्काल सत्यापन नहीं हो सका है और बादलों के कारण पोत की स्थिति का पता लगाना भी मुश्किल हो रहा है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए