यूक्रेन, परमाणु संयंत्र को लेकर आईएईए को चिंता, रूस का नियंत्रण
https://parstoday.ir/hi/news/world-i112208-यूक्रेन_परमाणु_संयंत्र_को_लेकर_आईएईए_को_चिंता_रूस_का_नियंत्रण
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी ने यूक्रेन  में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र तक न पहुंच पाने को लेकर ‘चिंता’ व्यक्त की।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २९, २०२२ ०९:४६ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन, परमाणु संयंत्र को लेकर आईएईए को चिंता, रूस का नियंत्रण

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी ने यूक्रेन  में स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र तक न पहुंच पाने को लेकर ‘चिंता’ व्यक्त की।

रूस ने लगभग दो महीने पहले इस पर क़ब्ज़ा कर लिया था। रूसी सेना ने 4 मार्च को दक्षिणी यूक्रेन में ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्जा कर लिया था। रूस ने 24 फ़रवरी को यूक्रेन के अपने आक्रमण की शुरुआत में चेरनोबिल संयंत्र पर भी नियंत्रण कर लिया था हालांकि उसके सैनिक बाद में वहां से हट गये।  अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के प्रमुख ग्रोसी यूक्रेनी और रूसी दोनों अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

रफ़ाएल ग्रोसी हाल ही में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चेरनोबिल की यात्रा से लौटे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जब यूक्रेन में परमाणु सुविधाओं की स्थिति की बात आती है तो ज़ापोरिज्जिया मेरी चिंताओं की सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि वहां बहुत कुछ किया जाना है, हमें ज़ापोरिज्जिया वापस जाने की ज़रूरत है, यह बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उनकी एजेंसी अभी भी उन रिपोर्टों की जांच कर रही है कि मिज़ाइलों ने ज़ापोरिज्जिया के ऊपर से उड़ान भरी थी अगर पुष्टि हुई तो यह “बेहद गंभीर” होगा।

ग्रोसी ने कहा कि चेरनोबिल में आईएईए ने अपनी यात्रा के दौरान विकिरण के ‘स्तर में वृद्धि’ दर्ज की थी जब रूसी सेना भारी वाहनों के साथ चली गई और संयंत्र के चारों ओर खाई खोद दी गई है। उन्होंने कहा कि लेकिन स्थिति ऐसी नहीं है जिसे पर्यावरण और लोगों के लिए एक बड़ा ख़तरा माना जा सकता है। यूक्रेन में चार परिचालन संयंत्रों में 15 रिएक्टर हैं साथ ही चेरनोबिल जैसे अपशिष्ट भंडार भी हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए