अमेरिका झूठा और घड़ियाली आंसू बहाता हैः चीन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i112364
चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका की आलोचना करते हुए उसे झूठा बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०३, २०२२ ११:११ Asia/Kolkata
  • अमेरिका झूठा और घड़ियाली आंसू बहाता हैः चीन

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिका की आलोचना करते हुए उसे झूठा बताया है।

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता जाऊ लिजयान ने एक ट्वीट संदेश में अपने ईरानी समकक्ष सईद खतीबज़ादे के उस बयान का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने अमेरिका को झूठा बताया है और कहा है कि मानवाधिकार के संबंध में उसके दावों पर भरोसा नहीं करना चाहिये।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में लिखा है कि जिस तरह ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता कहते हैं कि झूठ के आदी अमेरिका से कोई भी यह अपेक्षा नहीं करता कि वह सही बोलेगा और मानवाधिकार के बारे में उसके दावे घड़ियाली आंसू हैं।

इसी प्रकार चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने दो दिन पहले पत्रकारों से मानवाधिकार के बारे में अमेरिकी क्रिया-कलापों के संबंध में कहा था कि अमेरिका विश्व के 198 देशों के बारे में मानवाधिकार की बातें करता है जबकि खुद अमेरिका में कोरोना के कारण 10 लाख से अधिक लोग मारे चुके हैं और अमेरिका में हिंसा और हथियारों से होने वाली फायरिंग में प्रतिदिन 120 से अधिक लोग मारे जा रहे हैं यहां तक कि श्याम वर्ण के जार्ज फ्लॉयोड की हत्या अमेरिकी पुलिस बड़ी ही निर्ममता से कर देती है और वह चिल्लाता रहता है कि इस देश में बात नहीं कर सकते।

ज्ञात रहे कि ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा था कि अमेरिकी सरकार का अतीत युद्ध, हत्या, अतिक्रमण, विद्रोह, मानव अपहरण, आर्थिक परिवेष्टन और निर्दोष लोगों की हत्या से भरा है अतः अमेरिकी सरकार मानवाधिकार जैसे विषयों के बारे में कुछ कहने के लाएक़ नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए