पोप फ्रांसिस ने किया मीडिया की आज़ादी का समर्थन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i112416-पोप_फ्रांसिस_ने_किया_मीडिया_की_आज़ादी_का_समर्थन
कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू ने मीडिया कर्मियों और पत्रकारों के संघर्ष की सराहना की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०४, २०२२ १९:४६ Asia/Kolkata
  • पोप फ्रांसिस ने किया मीडिया की आज़ादी का समर्थन

कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू ने मीडिया कर्मियों और पत्रकारों के संघर्ष की सराहना की है।

पोप फ्रांसिस ने कहा कि हिम्मत के साथ रिपोर्टिंग करते हुए सच सामने लाने वाले पत्रकार, सराहना का पात्र हैं।  उन्होंने कहा कि मैं उन पत्रकारों का सम्मान करता हूं जिनको सच्ची पत्रकारिता करने के मार्ग में परेशानिया उठानी पड़ीं या इस मार्ग में जिनकी जानें चली गईं।

पोप फ़्रांसिस ने बताया कि पिछले साल 47 पत्रकार मारे गए जबकि इसी दौरान 350 से अधिक पत्रकारों को जेलों में डाला गया।  उनका कहना था कि हम उन पत्रकारों के विशेष रूप में आभारी हैं जो पूरी हिम्मत और हौसले से मानवता को लगने वाले ज़ख़्मों को हमें दिखाते हैं।

पिछले महीने पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन युद्ध का कवरेज करने वाल पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा था कि मानवता की सेवा करने के लिए ईश्वर उनको हिम्मत दे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए