यूक्रेन युद्ध में हमारा मुक़ाबला सीधे अमरीका से हैः रूस
रूस के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध में हमारे मुक़ाबले में मुख्य रूप में अमरीका है।
वयाचिस्लाव वेलोदीन का कहना है कि वास्तव में यूक्रेन में हमारे सामने अमरीका मौजूद है।
ड्यूमा के इस सीनियर सांसद ने टेलिग्राम पर लिखा है कि यूक्रेन के भीतर वाशिग्टन की कार्यवाहियां, रूस के विरुद्ध उसके सैन्य हस्तक्षेप को दर्शाती हैं।
उन्होंने कहा कि वहां के युद्ध के लिए वह ही रणनीति तैयार कर रहा है इस प्रकार से रूस के विरुद्ध सैन्य कार्यवाहियों की सीधी ज़िम्मेदारी अमरीका पर आती है। अमरीका और उसके पश्चिमी घटक रूस के मुक़ाबले में यूक्रेन को मज़बूत करने के उद्देश्य से भारी संख्या में हथियार उसे दे रहे हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कल शाम एक नए पैकेज की घोषणा की है। इससे पहले अमरीकी अधिकारी इस बारे में बता चुके हैं कि यह नया पैकेज 150 मिलयन डाॅलर का है। बाइडेन का कहना है कि उनकी सरकार यूक्रेन की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने अमरीकी कांग्रेस से यूक्रेन के लिए एक नए पैकेज की भी मांग की है जो अरबों डाॅलर का हो सकता है।
वाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया है कि बाइडेन की ओर से यूक्रेन के लिए जिस नए पैकेज की घोषणा की गई है उसमें बड़ी मात्रा में सैन्य उपकरण शामिल हैं। याद रहे कि यूक्रेन युद्ध अब 74वें दिन में प्रविष्ट हो चुका है जबकि रूस की ओर से की जाने वाली कार्यवाहियां रुकती दिखाई नहीं दे रही हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए