नेटो के भौगोलिक विस्तार पर आएगी रूस की प्रतिक्रियाः पुतीन
पुतीन का कहना है कि नेटो के भौगोलिक विस्तार पर रूस की ओर से अवश्य ही प्रतिक्रिया सामने आएगी।
रुस के राष्ट्रपति ने चेतावनी दी है कि नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाइज़ेशन नेटो के भौगोलिक विस्तार पर माॅस्को की प्रतिक्रिया स्वभाविक बात है।
रूस और चीन की कड़ी चेतावनियों के बावजूद नेटो पूर्वी यूरोप में अपनी सदस्यता बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। फिनलैण्ड और स्वीडन अब नेटो के सदस्य बनना चाहते हैं। विलादिमीर पुतीन का कहना है कि इन देशों की नेटो में सदस्यता ग्रहण करने पर माॅस्को की प्रतिक्रिया आना ज़रूरी है।
कुछ समय पहले रूस और चीन के राष्ट्रापतियों ने नेटो के विस्तार का विरोध किया था। चीन तथा रूस की ओर से जारी संयुक्त बयाना में कहा गया था कि हम नेटो के विस्तार के विरोधी हैं। हमारा मानना है कि शीतयुद्ध के दौरान की विचारधारा को अलग रखा जाए। सभी देशों की संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए।
इसी बीच तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान का कहना है कि नेटो में स्वीडन और फिनलैण्ड की सदस्यता को अंकारा कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठनों के बारे में इन देशों में से किसी भी देश का स्टैंड साफ नहीं रहा है।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई से पहले स्वीडन और फिनलैंड की जनता नेटो में अपने देश की सदस्यता के विरुद्ध थी किंतु अब इन दोनो देशों के नेता नेटो में अपने देशों की सदस्यता पर बल दे रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए