विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओः मंकी पॉक्स से आतंकित होने की ज़रूरत नहीं, यूरोपीय हेल्थ एजेंसीः वायरस का प्रसार बहुत सीमित है
डब्ल्यूएचओ की एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि इस बात के साक्ष्य नहीं हैं कि मंकी पॉक्स का नया वेरिएंट अस्तित्व में आ गया है, यह बीमारी इस समय पश्चिम और मध्य अफ़्रीक़ा में फैली हुई है, इसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
संस्था की अधिकारी रोज़ामोंड लुईस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस प्रकार के वायरस के नए वेरिएंट बहुत कम पैदा होते हैं।
वहीं यूरोपियन हेल्थ एजेंसी ने कहा कि इस वायरस के व्यापक स्तर पर फैलने की संभावना कम है मगर कुछ ख़ास हल्क़ों में यह बीमारी फैल सकती है। एजेंसी की अधिकारी आंद्रिया अमोन ने कहा कि अधिकतर मामलों में हल्का संक्रमण देखने में आया है और इसके व्यापक स्तर पर फैलने की संभावना कम है अलबत्ता यौन संबंध इस संक्रमण की आशंका बढ़ा देते हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए