मंकीपॉक्स का तांडव दुनिया के 29 देशों में फैला, होशियार रहने की ज़रूरत
(last modified Thu, 09 Jun 2022 02:38:27 GMT )
Jun ०९, २०२२ ०८:०८ Asia/Kolkata
  • मंकीपॉक्स का तांडव दुनिया के 29 देशों में फैला, होशियार रहने की ज़रूरत

दुनिया भर में मंकीपॉक्स का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। अब तक यह वायरस 29 देशों में फैल चुका है। साथ ही इसके 1000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ  ने चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा है कि वायरस का खतरा बढ़ गया है। उनका कहना था कि अब यह ऐसे देशों में फैल रहा है जहां इसके पहले कभी केस नहीं मिले थे।

जिनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टैड्रॉस ने कहा कि जिस तरीके से मंकीपॉक्स के केस में अचानक उछाल आया है उससे ऐसा लग रहा है कि कुछ समय तक इस वायरस के फैलने के बारे में पता नहीं चला लेकिन उन्होंने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है, जरूरत इस बात की है कि संक्रमित लोग खुद को अलग रखे. साथ ही ऐसे लोग दूसरे के संपर्क में आने से बचे।

टैड्रॉस ने आगे कहा कि 29 देशों से मंकीपॉक्स के 1,000 से अधिक पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। अब तक, इन देशों में कोई मौत नहीं हुई है। यह अब महिलाओं में भी फैलने लगा है जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें अधिकतर समलैंगिक और ‘बायसेक्सुअल’ हैं। पहले इसके मामले पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में ही होते थे। कुछ देशों ने अब इस वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन भी शुरू हो गया है।

टैड्रॉस के मुताबिक आने वाले दिनों में, एजेंसी संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण, टीकाकरण और सामुदायिक सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी करेगी. पिछले हफ्ते, डब्ल्यूएचओ ने 500 से अधिक शोधकर्ताओं के साथ चर्चा की थी। टैड्रॉस ने कहा कि यह वायरस दशकों से अफ्रीका में है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस पर ध्यान दे रहा है क्योंकि अब यह वायरस हाई इनकम वाले देशों में फैल रहा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए