क्या उदयपुर घटना के हत्यारों का संबंध पाकिस्तान से है??
पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने उदयपुर की घटना के आरोपियों के पाकिस्तानी संगठन के साथ संबंध जोड़ने के भारत के आरोपों को ख़ारिज कर दिया।
पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय ने एक बयान में बताया कि भारतीय मीडिया के एक भाग में उदयपुर हत्याकांड की जांच के बारे में रिपोर्ट्स देखी हैं जिनमें आरोपियों को पाकिस्तान के एक संगठन से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
बयान में बताया गया है कि हम ऐसे किसी भी आरोप को ख़ारिज करते हैं जो बीजेपी-आरएसएस के हिन्दुत्ववादी नज़रिए के अंतर्गत भारत सरकार की पाकिस्तान को बदनाम करने की पारंपरिक कोशिश है, वह पाकिस्तान पर उंगली उठाकर अपने आंतरिक मुद्दे से ध्यान हटाना चाहता है।
पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने कहा है कि इस प्रकार की बदनीयती पर आधारित कोशिशें भारत या विदेशों में रह रहे लोगों को गुमरात करने में कामयाब नहीं होंगे।
ज्ञात रहे कि एक समुदाय के दो कट्टरपंथी युवाओं द्वारा दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति की संदिग्ध हत्या के बाद हालात ख़राब हो गये जिसके बाद राजस्थान के उदयपुर में हज़ारों पुलिसकर्मियों को तैनात करके मोबाइल इन्टरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया है।
हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद आंशिक कर्फ़्यू लगाया गया ताकि सांप्रदायिक हिंसा से बचा जा सके। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए