मंकीपॉक्स ने अमेरिकी की बढ़ाई चिंता, हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान
(last modified Fri, 05 Aug 2022 05:40:26 GMT )
Aug ०५, २०२२ ११:१० Asia/Kolkata
  • मंकीपॉक्स ने अमेरिकी की बढ़ाई चिंता, हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान

अमेरिका तेज़ी से फैल रहे ‘मंकीपॉक्स' के प्रति सरकारी जवाबी कार्यवाही को बढ़ाने के लिए इस बीमारी को जन स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दिया है। इस देश में पहले से ही 6600 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिकी सरकार ने देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के कारण पूरे अमेरिका में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा करते हुए अमेरिका के  हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस सेक्रेटरी जेवियर बेसेरा ने कहा कि हम इस वायरस के खिलाफ लड़ाई को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। हम हर अमेरिकी को मंकीपॉक्स को गंभीरता से लेने और वायरस से निपटने में हमारी मदद करने की जिम्मेदारी लेने की अपील करते हैं। यह घोषणा फिलहाल 90 दिनों के लिए प्रभावी है। इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि गुरुवार को पूरे अमेरिका में 6,600 नए मामले सामने आए, जिनमें से लगभग एक चौथाई न्यूयॉर्क से थे। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि यह संख्या बहुत अधिक हो सकती है, क्योंकि इसके लक्षण काफ़ी कम हैं, जिसमें सिर्फ एक घाव भी शामिल है।

मंकीपॉक्स

ग़ौरतलब है कि मूल रूप से मंकीपॉक्स और स्मॉलपॉक्स के लिए बने  JYNNEOS टीके की अमेरिका ने अब तक 600,000 खुराकें वितरित की हैं, लेकिन लगभग 1.6 मिलियन लोगों की आबादी के अधिक जोखिम को देखते हुए यह संख्या कम ही है, जिन्हें वैक्सीन की सबसे अधिक ज़रूरत है। अफ़्रीका में मंकीपॉक्स के पिछले प्रकोपों के अलग अब यह वायरस मुख्य रूप से यौन गतिविधियों के माध्यम से फैलता है, लेकिन रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र का कहना है कि बिस्तर, कपड़े और लंबे समय तक आमने-सामने के संपर्क साझा करने सहित यह कई और तरीकों से भी फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल में मंकीपॉक्स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स