प्रतिबंध हटाने और परमाणु समझौते के नवीनीकरण पर बातचीत हुई शुरू
https://parstoday.ir/hi/news/world-i115394-प्रतिबंध_हटाने_और_परमाणु_समझौते_के_नवीनीकरण_पर_बातचीत_हुई_शुरू
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में इस्लामी गणतंत्र ईरान और पांच देशों के प्रतिनिधियों के बीच नए सिरे से बातचीत शुरू हो गई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug ०५, २०२२ १२:५५ Asia/Kolkata
  • प्रतिबंध हटाने और परमाणु समझौते के नवीनीकरण पर बातचीत हुई शुरू

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में इस्लामी गणतंत्र ईरान और पांच देशों के प्रतिनिधियों के बीच नए सिरे से बातचीत शुरू हो गई है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान पर से प्रतिबंध हटाने और 2015 में हुए परमाणु समझौते के नवीनीकरण के उद्देश्य से गुरुवार से एक बार फिर से वियना में वार्ता शुरू हुई है। इसके अलावा ईरान के परमाणु वार्ताकार और उप विदेश मंत्रियों में से एक अली बक़ेरी कनी ने भी यूरोपीय संघ के विदेश नीति के उप प्रमुख एनरिक मोरा से भेंटवार्ता की। जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रिया के विदेश सचिव पीटर लाविंस्की से भी मुलाक़ात की, जिसमें परमाणु वार्ता की ताज़ा स्थिति पर चर्चा हुई। वियना पहुंचने के तुरंत बाद, अली बक़ेरी कनी ने रूस के शीर्ष परमाणु वार्ताकार मिखाइल विल्यानोव से भी मुलाकात की।

ईरान के परमाणु वार्ताकार अली बक़ेरी कनी यूरोपीय संघ के विदेश नीति के उप प्रमुख एनरिक मोरा से भेंटवार्ता करते हुए

हमारे संवाददाता का कहना है कि यूरोपीय संघ के समन्वयक एनरिक मोरा ने ईरान के मुख्य परमाणु वार्ताकार अली बाक़ेरी से मुलाक़ात के बाद ईरान के मामलों के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रॉबर्ट माली से मुलाक़ात की है, जिसका विवरण अभी तक सामने नहीं आया है। विएना पहुंचने पर अली बाक़ेरी कनी ने कहा कि ईरान इस शर्त पर तत्काल समस्या का समाधान करने को तैयार है कि अमेरिका भी गंभीरता दिखाए। ग़ौरतलब है कि ईरान पर से प्रतिबंध हटाने और परमाणु समझौते की बहाली के लिए बातचीत तीन महीने तक रुके रहने के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में फिर से शुरू हो गई है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें