अर्दोग़ान को किनारे लगाने के लिए एकजुट हुए कई दल
https://parstoday.ir/hi/news/world-i115924-अर्दोग़ान_को_किनारे_लगाने_के_लिए_एकजुट_हुए_कई_दल
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान को उनके पद से अलग करने के लिए इस देश के कई राजनैतिक दल मिल गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २२, २०२२ १७:३८ Asia/Kolkata
  • अर्दोग़ान को किनारे लगाने के लिए एकजुट हुए कई दल

तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान को उनके पद से अलग करने के लिए इस देश के कई राजनैतिक दल मिल गए हैं।

रजब तैयब अर्दोग़ान ने 2023 में तुर्की में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की अनौपचारिक घोषणा कर दी है।

वहां पर जून 2023 में राष्ट्रपति चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे।  तुर्की की सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलेपमेंट पार्टी के प्रमुख अर्दोग़ान का कहना है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में हमारे ही दल के विजयी होने की संभावना अधिक है।

इसी बीच तुर्की के छह राजनैतिक दलों ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है।  यह दल संयुक्त बैठक करने के बाद अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेंगे।  उनका कहना है कि वे अपने प्रत्याशी को अर्दोग़ान के मुक़ाबले में उतारकर उसकी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं।

तुर्की को इस समय कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।  वहां पर मंहगाई बहुत बढ़ चुकी है।  बढ़ती मंहगाई और बेरोज़गारी के कारण तुर्की के बहुत से लोग अर्दोग़ान से दूर हो गए हैं।  वहां की राष्ट्रीय मुद्रा लीरा की क़ीमत हर रोज़ गिर रही है, मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है और बेरोज़गारों की संख्या में वृद्धि हो रही है जिसके परिणाम स्वरूप तुर्की की जनता के पास दैनिक जीवन व्यतीत करने के लिए पैसों की कमी हो गई है।  आर्थिक अस्थिरता के कारण तुर्की में रोज़गान के अवसर कम होते जा रहे हैं जिसके कारण समाज के भीतर खाई बढ़ती जा रही है।

इन सारी बातों को लेकर तुर्की की जनता अब रजब तैयब अर्दोग़ान से अप्रसन्न है।  अब वहां पर उनके विरुद्ध बातें कही जाने लगी हैं।  इसी अप्रसन्नता को देखते हुए तुर्की के कई दलों ने राष्ट्रपति चुनाव में अर्दोग़ान के मुक़ाबले में अपना संयुक्त प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें