मैदान में उतरा जापान, हाइपरसोनिक मिज़ाइल तकनीक बढ़ाएगा आगे
https://parstoday.ir/hi/news/world-i116252-मैदान_में_उतरा_जापान_हाइपरसोनिक_मिज़ाइल_तकनीक_बढ़ाएगा_आगे
जापान अपनी हाइपरसोनिक मिज़ाइल तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही अपने अंडर-डेवलपमेंट स्क्रैमजेट इंजन की लॉन्चिंग करने जा रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०२, २०२२ १४:०० Asia/Kolkata
  • मैदान में उतरा जापान, हाइपरसोनिक मिज़ाइल तकनीक बढ़ाएगा आगे

जापान अपनी हाइपरसोनिक मिज़ाइल तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही अपने अंडर-डेवलपमेंट स्क्रैमजेट इंजन की लॉन्चिंग करने जा रहा है।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान ने अपने रक्षा बजट को अगले साल में बढ़ाने की योजना बनाई है। कहा जा रहा है कि जापान अपने रक्षा बजट को GDP के 20 प्रतिशत तक ले जा सकता है। क्‍वाड के गठन के बाद चीन और जापान के रिश्‍तों में कड़ुवाहट आई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंजन विभिन्न प्रकार के हाइपरसोनिक वाहनों को शक्ति प्रदान करेगा, जिससे देश के बाहरी द्वीपों की सुरक्षा करने की क्षमता बढ़ेगी।

जापान के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वह लंबी दूरी की मिज़ाइलों का उत्पादन शुरू करना चाहता है और हाइपरसोनिक मिज़ाइल सिस्टम में अनुसंधान करना चाहता है। विदेशी मीडिया ने जापान के इस क़दम को ताइवान जलडमरूमध्य में बढ़ते क्षेत्रीय तनाव की प्रतिक्रिया के रूप में दिखाया है।

जापानी मीडिया ने इससे पहले यह भी बताया कि जापान चीन के साथ “मिज़ाइल अंतर” को ख़त्मच करने के लिए विदेशी धरती पर पहुंचने में सक्षम 1,000 से अधिक लंबी दूरी की मिज़ाइलों का शस्त्रागार तैयार करने पर विचार कर रहा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें