तुर्किए के युद्धक विमानों ने फिर की इराक़ पर बमबारी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i116814-तुर्किए_के_युद्धक_विमानों_ने_फिर_की_इराक़_पर_बमबारी
तुर्किए के युद्धक विमानों ने एक बार फिर उत्तरी इराक़ के दहूक प्रांत के अलएमादिया शहर पर बमबारी की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २१, २०२२ ११:५४ Asia/Kolkata
  • तुर्किए के युद्धक विमानों ने फिर की इराक़ पर बमबारी

तुर्किए के युद्धक विमानों ने एक बार फिर उत्तरी इराक़ के दहूक प्रांत के अलएमादिया शहर पर बमबारी की है।

समाचार एजेंसी शफ़क़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के एक सुरक्षा अधिकारी ने सूचना दी है कि तुर्किए के युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक़ के दहूक प्रांत के अलएमादिया शहर में स्थित तुर्की कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी पीकेके के ठिकानों पर बमबारी की है। इराक़ी सूत्र ने बताया है कि तुर्किए के युद्धक विमान इसी तरह इराक़ के कूदर्ज़ी, सकीरी और वादी सैफ़ा नामक गांवों को भी अपने हमलों का निशाना बनाया है।

ग़ौरतलब है कि इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के समाचार सूत्रों के अनुसार तुर्कीए ने पिछले ढाई साल में इस क्षेत्र के पहाड़ी इलाक़ों में 58 सैन्य अड्डे स्थापित किए हैं। तुर्किए लंबे समय से आतंकी गुट पीकेके से मुक़ाबले के बहाने इराक की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता आ रहा है। अंकारा लगभग हर दिन इराक़ सरकार की आपत्तियों को नज़रअंदाज़ करते हुए उत्तरी इराक़ के क्षेत्रों को अपने युद्धक विमानों द्वारा हमला करके निशाना बनाता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे