दस हज़ार रूसी स्वेच्छा से आगे गए यूक्रेन युद्ध के लिए
रूस 10 हज़ार लोगों ने यूक्रेन के विरुद्ध स्वेच्छा से लड़ने की घोषणा की है।
रूस की सेना ने गुरूवार को बताया कि सेना के रिज़र्व बलों की लामबंदी के पहले ही दिन दस हज़ार रूसियों ने यूक्रेन के विरुद्ध युद्ध लड़ने की घोषणा की है।
रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन एक आदेश जारी करके कह चुके हैं कि 21 सितंबर से सेना में स्वेच्छा से भर्ती का अभियान आरंभ किया जाएगा। इसमें वे लोग ही भाग ले सकेंगे जिनके पास सैन्य अनुभव होगा। रूसी रक्षामंत्री का कहना है कि तीन लाख लोगों को बुलाया जाएगा।
रूस के राष्ट्रपति द्वारा सेना के लिए नई भर्ती के मुद्दे पर बोलते हुए नेटो के महासचिव ने इसकों बहुत ही ख़तरनाक क़दम बताया है। रूस के रक्षामंत्रालय के अनुसार देश में रिज़र्व सैनिकों की संख्या अधिक है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।
ज्ञात रहे कि यूक्रेन और रूस के बीच आरंभ होने वाले युद्ध को अब सात महीनों का समय हो चुका है। इस दौरान अमरीका सहित पश्चिम, यूक्रेन की हथियारों से सहायता कर रहे हैं जिसने रूस को नाराज़ कर रखा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए