मिस्र को भी अशांत करने का अमरीका ने इशारा दे दिया
(last modified Sun, 30 Oct 2022 06:08:37 GMT )
Oct ३०, २०२२ ११:३८ Asia/Kolkata
  • मिस्र को भी अशांत करने का अमरीका ने इशारा दे दिया

मिस्र में देश व्यापी हड़ताल की बाबत अमरीका ने सचेत कर दिया है।

क़ाहिरा में अमरीकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सचेत किया है कि मिस्र की नेश्नल करेंसी की क़ीमत में तेज़ी से कमी आने के बाद व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शनों की संभावना बढ़ गयी है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार क़ाहिरा में स्थित अमरीकी दूतावास की एडवाइज़री में अपने नागरिकों को सचेत किया है कि मिस्र में नेश्नल करेंसी के मूल्यों में तेज़ी से गिरावट के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो सकते हैं।

अरबी-21 वेबसाइट के अनुसार अमरीकी दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा है कि वह उन स्थानों से दूर रहें जहां प्रदर्शन हो रहे हों।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में मिस्र ने अपनी नेश्नल करेंसी के मूल्यों में तेज़ी से कमी देखीह है जिससे उसके नागरिक और उसकी अर्थव्यवस्था प्रभावित रही है और सोशल मीडिया पर कुछ बयानों में क़ाहिरा में प्रदर्शनों की मांग की गयी है।

अमरीकी दूतावास ने अपनी एडवाइज़री में कहा कि उसे संभावित प्रदर्शन की जगह के बारे में कोई सूचना नहीं है। बयान में कहा गया है कि अतीत के रिकार्ड के अनुसार क़ाहिरा का तहरीर स्क्वायर इन प्रदर्शनों के लिए संभावित स्थानों में से एक हो सकता है।

मिस्री सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय करेंसी के मूल्य को स्वतंत्र करना शुरु किया है और उसकी वैल्यु में ज़बरदस्त कमी आई है और मिस्र की नेश्नल करेंसी की वैल्यु अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें