अमेरिका में फुटबॉल टीम पर हमला, 5 हताहत और घायल
अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में से एक वर्जीनिया विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम के तीन सदस्यों की मौत हो गई है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार को अमेरिकी मीडिया ने यह सूचना दी है कि वर्जीनिया विश्वविद्यालय छात्रों की बस पर चार्लोट्सविले परिसर में कलब्रेथ रोड पर फील्ड ट्रिप से लौट रहे छात्रों से भरी एक बस में गोलीबारी हुई है। इस फ़ायरिंग में जहां विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम के तीन सदस्यों की मौत हो गई है वहीं दो अन्य घायल भी हुए हैं कि जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी की घटना में मरने वाले छात्रों में वर्जीनिया विश्वविद्यालय के दूसरे वर्ष के छात्र डेविन चांडलर, मियामी, फ्लोरिडा के चौथे वर्ष के छात्र डी'सीन पेरी और दक्षिण कैरोलिना के रिच हिल के तीसरे वर्ष के छात्र लावेल डेविस शामिल है।

वहीं पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना का एक संदिग्ध विद्यार्थी क्रिस्टोफर डार्नेल जोन्स जूनियर (22) है। पुलिस ने कहा कि फील्ड ट्रिप से लौटने के बाद पीड़ितों के शव एक चार्टर बस के अंदर पाए गए। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जिम रयान ने कहा,“मैं इस हिंसा से स्तब्ध हूं.” उन्होंने घटना के दौरान विश्वविद्यालय का दौरा किया। उनका कहना था कि मारे गए छात्र फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी थे। पुलिस ने बताया कि हमले होने के पीछे अभी स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. मामले को दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं में हर वर्ष हज़ारों लोग मारे जाते हैं और घायल होते हैं। आंकड़े बताते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं सात औद्योगिक देशों की तुलना में 7 गुना अधिक हैं। हथियार बेचने वाली लॉबी के प्रभाव के कारण, अब तकल कोई भी अमेरिकी सरकार, देश में हथियारों को नियंत्रित करने वाले क़ानून को बनाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें