Nov २२, २०२२ १६:५८ Asia/Kolkata
  • क्या फ़ुटबाल के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी अपने अंतिम वर्ल्ड कप में देश को देंगे तीसरे वर्ल्ड कप का तोहफ़ा

पिछले कुछ वर्षों के दौरान, कई देशों में लोगों ने आर्थिक मंदी के चलते बेतहाशा मंहगाई का दंश झेें लोगों ने आर्थिक मंदी के चलते ला है, लेकिन इन देशों में लैटिन अमरीकी देश अर्जेंटीना में हालत कुछ ज़्यादा ही बुरी रही है।

क्रूर आर्थिक दर्द झेलने वाले इस देश की जनता की उम्मीदें अब हज़ारों मील दूर एक छोटे से अरब देश में खेले जा रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप पर लगी हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय फ़ुटबाल टीम से काफ़ी उम्मीद है कि वह ऐसे माहौल में कुछ पल के लिए उनके चेहरों पर ख़ुशियां बखेर दे।

मंगलवार को अर्जेंटीना की टीम सऊदी अरब के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेल रही है, जो उसके लिए किसी भी तरह से एक मुश्किल मैच नहीं कहा जा सकता है।

राजधानी ब्यूनस आयर्स के एक बाहरी इलाक़े में अपने छोटे से रेस्टोरैंट में बड़ा सा स्क्रीन लगाकर ग्राहकों के लिए मैच देखने की व्यवस्था करने वाली मैरीना लियोन का कहना हैः मैं अपने दिल की गहराईयों से चाहती हूं कि हम यह वर्ल्ड कप जीत जायें। ताकि लोगों को थोड़ी सी ख़ुशी हासिल हो सके। हम वाक़ई में बदतर आर्थिक स्थिति की वजह से एक बुरे दौर से गुज़र रहे हैं।

लंबे समय से जारी आर्थिक संकट ने अर्जेंटीना की करंसी के मूल्य को काफ़ी कम कर दिया है, वहीं अक्तूबर में वार्षिक मुद्रास्फ़ीति दर 88 प्रतिशत तक बढ़ गई थी। अर्जेंटीना के लोग एक राहत की सांस के लिए दुआ कर रहे हैं, भले ही वह अस्थायी हो और फ़ुटबॉल की महिमा के रूप में हो।

जब से उनकी टीम के कप्तान और फ़ुटबाल के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी ने पिछले साल कोपा अमरीका में जीत का तोहफ़ा दिया था, तब से लोगों की उम्मीदें और ज़्यादा बढ़ गई हैं। लोगों को लगता है कि इस बार वर्षों की निराशा के बाद, उनका देश अपना तीसरा विश्व कप जीत सकता है।

विश्व के दूसरे देशों की तरह अर्जेंटीना में वर्ल्ड कप के मेज़बान के रूप में क़तर की आलोचना कम ही हुई है, क्योंकि वहां के लोगों ने प्रमुख रूप से देश की टीम और उससे उम्मीदों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया हुआ है।

इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फ़र्नांडीज ने कहा थाः अर्जेंटीना के लोगों को यह सोचना होगा कि हम मेसी के साथ वर्ल्ड कप कैसे जीत सकते हैं। हमारे पास एक महान टीम और एक महान कोच है। 2021 में कोपा अमरीका की जीत में अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी की भूमिका को भी काफ़ी अहम माना जा रहा है।

एक अर्जेंटीनाई नागरिक डेनियल रोड्रिगेज के लिए इन दिनों वर्ल्ड कप के अलावा कुछ भी सोचना मुश्किल है। अपने कई हमवतन लोगों की तरह, 50 वर्षीय रोड्रिगेज का फ़ुटबॉल के लिए जुनून उनकी स्किन पर अंकित है। उन्होंने अपनी स्किन पर अपनी स्थानीय पसंदीदा टीम का टैटू बनवा रखा है। वह अपनी 10 वर्षीय बेटी और अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को खेले जाने वाले मैच का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

वह अपनी निष्ठा प्रकट करने के लिए अपनी आवाज़ धीमी करके कहते हैः अर्जेंटीना के लिए, फ़ुटबॉल बहुत मायने रखता है। हम फ़ुटबॉल के साथ जागते हैं, सोते हैं, फुटबॉल खाते हैं और हम फ़ुटबॉल के ही सपने देखते हैं। msm

टैग्स