यूरोपीय संघ की ओर से यूक्रेन की सहायता जारी
(last modified Fri, 02 Dec 2022 04:18:16 GMT )
Dec ०२, २०२२ ०९:४८ Asia/Kolkata
  • यूरोपीय संघ की ओर से यूक्रेन की सहायता जारी

यूरोपीय संघ का कहना है कि उसने अबतक यूक्रेन की अरबों डालर की मदद की है

यूरोपीय संघ ने एक बयान जारी करके एलान किया है कि हम यूक्रेन की एकता, अखण्डता और उसके स्वावलंबन के प्रति कटिबद्ध हैं।  बयान के अनुसार यूक्रेन के बारे में यूरोपीय संघ का यह दृष्टिकोण अपरिवर्तनीय है।

बयान में कहा गया है कि हमने यूक्रेन की 19 अरब यूरो की सहायता की है।  इसके अतिरिक्त यूक्रेन के लिए हमने 18 अरब यूरो की सहायता के नए पैकेज को अपनी कार्यसूचि में शामिल कर रखा है।  यूरोपीय संघ का कहना है कि रूस ने यूक्रेन के बारे में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है।

इसी बीच अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वे रूसी राष्ट्रपति पुतीन के साथ सर्शत वार्ता करने के लिए तैयार हैं।  फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जो बाइडेन ने कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति की ओर से यूक्रेन युद्ध को रोकने के बारे में कुछ किया जाता है तो मैं उनके साथ वार्ता करने के लिए तैयार हूं।  दोनो नेताओं ने यूक्रेम के समर्थन पर बल दिया।

बाइडेन और मैक्रां का कहना था कि यूक्रेन को जबतक ज़रूरत होगी उस समय तक उनके देश कूटनीतिक, सैनिक और आर्थिक दृष्टि से कीव की सहायता जारी रखेंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स