इजिप्ट एयर लाइन का विमान ग़ाएब
May १९, २०१६ ०९:२९ Asia/Kolkata
66 लोगों को ले जा रही इजिप्ट एयर का विमान, उड़ान के दौरान ग़ाएब हो गया।
मिस्र की इजिप्ट एयर ने बताया है कि पैरिस से क़ाहिरा आ रही उसकी फ्लाइट एमएस-804 का रेडार से संपर्क टूट गया है।
इजिप्ट एयर की इस फ्लाइट में 66 लोग सवार हैं। विमान पर चालक दल के 10 सदस्य भी हैं। भारतीय समय के अनुसार इस फ्लाइट ने रात में 2:39 बजे पैरिस से क़हिरा के लिए उड़ान भरी थी।
बताया जा रहा है कि यह विमान 37,000 फुट की ऊंचाई पर था और मिस्र के एयरस्पेस में दाखिल होने से पहले 80 मील की दूरी पर ग़ायब हो गया। इस मामले में समाचार लिखने तक विस्तार से और कुछ पता नहीं चल सका था। इजिप्ट एयर लाइन का कहना है कि जैसे ही इस बारे में कोई जानकारी मिलेगी उसको लोगों को बताया जाएगा।
टैग्स