ट्रम्प ने अमरीका के संविधान पर बोल दिया हमला
https://parstoday.ir/hi/news/world-i119298-ट्रम्प_ने_अमरीका_के_संविधान_पर_बोल_दिया_हमला
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव को दो साल एक महीना गुज़र गया है और दूसरे इस चुनाव के नतीजे में दूसरे टर्म से वंचित रह जाने वाले ट्रम्प ने अब एक बार फिर चुनाव में भारी धांधली होने का मुद्दा उठाया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०५, २०२२ १४:०७ Asia/Kolkata

अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव को दो साल एक महीना गुज़र गया है और दूसरे इस चुनाव के नतीजे में दूसरे टर्म से वंचित रह जाने वाले ट्रम्प ने अब एक बार फिर चुनाव में भारी धांधली होने का मुद्दा उठाया है।

अलबत्ता इस बार एक फ़र्क़ यह है कि ट्रम्प ने अमरीका के संविधान को ही ख़त्म कर देने की मांग कर डाली। ट्रम्प ने ट्रुथ नाम के सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर लिखा कि क्या आप इसके लिए तैयार हैं कि 2020 के चुनाव नतीजों को दूर फेंक दें? और अस्ली नतीजे का एलान करें। इतने बड़े फ़्राड के बाद तो सारे क़ानूनों यहां तक कि अमरीका के संविधान को भी ख़त्म ही कर देना चाहिए। ट्रम्प ने अमरीका के संविधान पर तब हमला कर दिया जब एलन मस्क ने यह ख़ुलासा कर दिया कि 2020 में अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव से एक महीना पहले ट्विटर ने इस बात की अनुमति नहीं दी कि मादक पदार्थों के अंतर्राष्ट्रीय ग़ैर क़ानूनी व्यापार में जो बाइडन के बेटे की संलिपतता की ख़बर को पब्लिश किया जाए। फ़िलहाल वाइट हाउस ने अपने एक प्रवक्ता के माध्यम से ट्रम्प की ओर संविधान पर किए गए हमले का जवाब दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि संविधान पर हमला अमरीका की आत्मा का अपमान है। यह तो नहीं हो सकता कि आप संविधान को केवल तब मानें जब राष्ट्रपति चुनाव जीत जाएं।....अमरीका के पूर्व सैनिक एटार्नी जनरल ने कहा कि ट्रम्प के आपराधिक इरादे बिल्कुल साफ़ हैं। वे नए दंगाइयों को अपनी तरफ़ आकर्षित करना चाहते हैं।.....मैं न्याय मंत्रालय को यह सलाह देना चाहता हूं कि ट्रम्प पर चार्ज लगाइए। आपके पास ट्रम्प पर मुक़द्दमा चलाने के लिए पर्याप्त सुबूत हैं तो उन पर चार्ज शीट दाख़िल कीजिए और उनकी ख़तरनाक दीवागनी पर अंकुश लगाइए।

ट्रम्प का कहना है कि दो साल बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका नामांकन यक़ीनी है। यह तब है कि जब ट्रम्प पर उनके ख़िलाफ़ चल रहे कई मुक़द्दमों में कोई बड़ा फ़ैसला आने की पूरी संभावना है। न्यूयार्क से आईआरआईबी के लिए अली रजबी की रिपोर्ट।    

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें