दक्षिणी कोरिया में अमरीका तैनात कर रहा है नए सैनिक
अमरीका ने दक्षिणी कोरिया में अपने नए सैनिक तैनात किये हैं।
अमरीका और दक्षिणी कोरिया के बीच सैन्य सहयोग लंबे समय से चला आ रहा है।
दक्षिणी कोरिया में तैनात अमरीकी सैनिकों की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जिन नए सैनिकों को तैनात किया गया है उनका काम, मिसाइलों की ट्रैकिंग करना है। इसी के साथ यह नई सैन्य टुकड़ी अमरीका तथा दक्षिणी कोरिया के सैन्य गठबंधन को अधिक मज़बूत बनाएगी।
इसी बीच उत्तरी कोरिया की ओर से कहा गया है कि पियुंगयांग की वायु क्षमता के मुक़ाबले में अमरीका और दक्षिणी कोरिया की सेनाएं अक्षम हैं।
अमरीका द्वारा अपनी नई सैन्य यूनिट को दक्षिणी कोरिया में तैनात करने का मुख्य कारण यह है कि हालिया महीनों के भीतर उत्तरी कोरिया ने कई मिसाइल परीक्षण किये हैं। उसने जो नए मिसाइल परीक्षण किये हैं उनमें अन्तरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी है जिसमें अमरीका तक पहुंच की क्षमता पाई जाती है।
उत्तरी कोरिया की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि जबतक अमरीका, पियुंगयांग की सरकार को गिराने के प्रयास करता रहेगा और उसके विरुद्ध दक्षिणी कोरिया के साथ अपनी संयुक्त सैन्य गतिविधियां जारी रखेगा उस समय तक वह अपने मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए