सीनेट ने पास किया 858 अरब डाॅलर का सैन्य बजट
https://parstoday.ir/hi/news/world-i119684-सीनेट_ने_पास_किया_858_अरब_डाॅलर_का_सैन्य_बजट
अमरीकी सीनेट ने इस देश के 858 अरब डाॅलर के रक्षा बजट को अपनी मंज़ूरी देदी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १६, २०२२ १७:२६ Asia/Kolkata
  • सीनेट ने पास किया 858 अरब डाॅलर का सैन्य बजट

अमरीकी सीनेट ने इस देश के 858 अरब डाॅलर के रक्षा बजट को अपनी मंज़ूरी देदी है।

शुक्रवार को अमरीकी सीनेट ने 858 अरब डाॅलर के रक्षा बजट को अपनी मंज़ूरी देकर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए उसे वाइट हाउस भेज दिया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इस रक्षा बजट में 45 अरब डाॅलर की बढ़ोत्तरी की गई है जिसके पक्ष में 83 और विरोध में 11 मत डाले गए।  जिन लोगों ने इस बजट के विरोध में वोटिंग की वे एसे लिबरल सीनेटर हैं जो सैन्य बजट में वृद्धि के पक्षधर नहीं हैं।  इसी प्रकार से कुछ एसे कंज़रवेटिव सीनेटरों ने भी इसके पक्ष में इसलिए मतदान नहीं किया क्योंकि वे सरकार के ख़र्च में वृद्धि के पक्ष में नहीं हैं। 

अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने पिछले सप्ताह इसे पारित कर दिया था।  अब आशा की जाती है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इसपर अपने हस्ताक्षर कर देंगे।

अमरीका के 2023 के सैन्य बजट में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो सैनिकों के वेतन में वृद्धि, हथियार विमान और जलपोत ख़रीदने तथा यूक्रेन एवं ताइवान के सैन्य समर्थन के लिए है।  अपने नए सैन्य बजट से अमरीका, 800 मिलयन डाॅलर की सैन्य सहायता यूक्रेन को देगा और इसके अतिरिक्त कई अरब डाॅलर की मदद ताइवान को करेगा।

इसके अतिरिक्त अमरीकी सेना को अल्ट्रासोनिक हथियारों के विकास, हथियारों को ख़रीदने, एफ-35 की ख़रीदारी और इसी प्रकार के अन्य कामों के लिए अलग से बजट देने का भी प्रावधान है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें