नेटो के लिए प्राॅक्सी वार लड़ रहा है यूक्रेनः एलेक्सी रेज़नीकोफ़
(last modified Sun, 08 Jan 2023 11:57:31 GMT )
Jan ०८, २०२३ १७:२७ Asia/Kolkata
  • नेटो के लिए प्राॅक्सी वार लड़ रहा है यूक्रेनः एलेक्सी रेज़नीकोफ़

यूक्रेन के रक्षामंत्री ने कहा है कि एसा लगता है जैसे उनका देश इस समय नेटो के लिए प्राॅक्सी वार लड़ रहा है।

एलेक्सी रेज़नीकोफ़ ने अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि कीव ने स्वयं को पश्चिमी देशों के अधिकार में इस प्रकार से दे दिया है कि रूस के विरुद्ध  युद्ध में वह नेटो के लिए प्राॅक्सी वार लड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि 2022 में मैड्रिड में होने वाली नेटो की शिखर बैठक में यह बात बहुत ही स्पष्ट ढंग से सामने आई थी कि आगामी दशक में रूस, यूरोपीय संघ के लिए मुख्य चुनौती के रूप में सामने आएगा।यूक्रेन के रक्षामंत्री ने कहा कि आज उनका देश इस चुनौती का मुक़ाबला कर रहा है। 

हम इस समय नेटो के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।  वे अपना ख़ून नहीं बहा रहे हैं बल्कि यह तो हमारा ख़ून है जो बहाया जा रहा है।  यही कारण है कि वे हमारे लिए हथियार उपलब्ध करवा रहे हैं।  एलेक्सी रेज़नीकोफ़ के कथनानुसार यूक्रेन को जो नेटो के अत्याधुनिक हथियार दिये जा रहे हैं उनके कारण यह देश अब पश्खिमी देशों की हथियारों की कंपनियों के लिए प्रयोगशाला में बदल चुका है।

हालांकि पश्चिमी संचार माध्यम और वहां के अधिकारी इस बात खण्डन करते आए हैं किंतु रूस के विदेशमंत्री सहित इस देश के कई बड़े अधिकारी यह बात कई बार कह चुके हैं कि यूक्रेन इस समय रुस के विरुद्ध नेटो के लिए प्राॅक्सी वार लड़ रहा है। 

याद रहे कि रूस बहुत पहले से यह बात कहता चला आ रहा है कि नेटो बहुत तेज़ी से उसकी सीमाओं की ओर बढ़ रहा है जिसके बारे में वह पश्चिम और अमरीका को  कई बार चेतावनियां दे चुका है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स