एक ही दिन में यूक्रेन के 5 युद्धक विमान ध्वस्त
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120416-एक_ही_दिन_में_यूक्रेन_के_5_युद्धक_विमान_ध्वस्त
रूस के रक्षामंत्रालय की ओर से घोषणा की गई है कि पिछले 24 घण्टों के दौरान यूक्रेन के 5 युद्धक विमान मार गिराए गए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०९, २०२३ ०८:५३ Asia/Kolkata
  • एक ही दिन में यूक्रेन के 5 युद्धक विमान ध्वस्त

रूस के रक्षामंत्रालय की ओर से घोषणा की गई है कि पिछले 24 घण्टों के दौरान यूक्रेन के 5 युद्धक विमान मार गिराए गए।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूस की वायुसेना ने एक दिन के भीतर यूक्रेन के जो 5 युद्धक विमान मार गिराए उनकी सूचि इस प्रकार है। 

सुखोई-24, सुखोई-27, मिग-29 तथा दो सुखोई-25/ रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ईगोर कोनाशनकोफ ने बताया कि सोखोई-27 को ख़ारकीफ़ क्षेत्र में मार गिराया गया।  उन्होंने कहा कि अन्य चार युद्धक विमानों को भी ख़ारकीफ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में मारा गया।  इस रुसी अधिकारी के अनुसार रुस के एंटीएयर क्राफ्ट सिस्टम ने रविवार को यूक्रेन के 5 ड्रोन की पहचान करके लोगेंस्क में उनको लक्ष्य बनाया था। 

रूस का कहना है कि यूक्रेन युद्ध आरंभ होने के काल से अब तक माॅस्को ने यूक्रेन के कई युद्धक विमान, हैलिकाप्टर, ड्रोन, मिसाइल, टैंक, बख़्तरबंद गाड़ियां तथा कई अन्य सैन्य उपकरणों को नष्ट किया है।  रूस के अनुसार फरवरी 2022 से आरंभ होने वाले इस युद्ध के दौरान उसने यूक्रेन के 365 युद्धक विमान, 199 हैलिकाप्टर, 2848 ड्रोन, 400 मिसाइल सिस्टम, 7449 टैंक तथा कई अन्य सैन्य उपकरणों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।  

याद रहे कि इससे एक दिन पहले यूक्रेन की ओर से अपने ही युद्धक विमान को ग़लती से मार गिराने की ख़बर आई थी। बताया जा रहा है कि यूक्रेन के एक युद्धक विमान को दोनेत्स्क क्षेत्र में भेजा गया था जहां पर यूक्रेन के एअर डिफेन्स ने गलती से फायरिंग करके उसे मार गिराया। यूक्रेनी संचार माध्यमों ने खबर दी है कि जिस युद्धक विमान को मार गिराया गया वह मिग-29 था जो यूक्रेनी सेना का था।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेनी सेना द्वारा अपने ही युद्धक विमान को मार गिराने की यह घटना पहली बार नहीं घटी है बल्कि इससे पहले भी यूक्रेन की सेना ने 13 दिसंबर 2022 को अपने ही ठिकाने पर गोलाबारी कर दी थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें